इंदिरा सेतू पुल के पास अचानक धंसी सड़क यातायात हुआ बाधित

बिलासपुर. शहर के सभी प्रमुख मार्गों में सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत खोदाई और पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया है। लेकिन इन कामो को मापदंड के अनुरुप पूरा नहीं किया गया है। सड़को को पाटने में सिर्फ मिट्टी का ही उपयोग किया गया है। ऐसे हर साल वर्षा ऋतु के दौरान सड़क धसने के मामले होते रहते है। लेकिन मंगलवार को शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग में आने वाले इंदिरा सेतु के पास कुदुदंड जाने वाली सड़क ही अचानक धंसने लगे। लोग कुछ समझ पाते कि महज 15 में ही 10 से 12 फिट तक गड्ढा हो गया। इस गड्ढे की चौड़ाई भी 10 से 15 फिट तक रहा। जैसे ही इसकी जानकारी नगर निगम और यातायात पुलिस को लगी, वैसे ही मौके पर पहुच गए। जहां सड़क के और धसकने की आशंका को देखते हुए चार पहिया वाहन के आवाजाही को रोक दिया गया और देखते ही देखते जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके वजह से नेहरू चौक से इंदिरा सेतु होते हुए सुभाष चौक से नूतन चौक तक और सुभाष चौक ने नया पुल जाने वाले सरकंडा मुख्य मार्ग में जाम की वजह वहनो के पहिये थमने लग। इधर स्थिति को देखते हुए निगम की टीम मौके पर गड्ढा पाटने के लिए पहुच गई, लेकिन गड्ढा होने के बाद पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से गड्ढे को पाटने में चार से पांच घंटे का समय लग गया और लोग इस दौरान जाम से परेशान होते रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!