रेलवे स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में FRS तकनीक के हाईटेक CCTV कैमरे लगाए : आईजी 

बिलासपुर. बद्री नारायण मीणा पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित रेलवे सुरक्षा बल एवं शासकीय रेल पुलिस की समन्वय बैठक वर्चुअल रूप से ली गई।
  सर्वप्रथम बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ रेलवे मंडल सुरक्षा आयुक्त (आर.पी.एफ), पुलिस अधीक्षक (जी.आर.पी.) तथा रेंज के जिलों द्वारा प्रस्तुत जानकारी की समीक्षा की गई तथा जिला बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत आने वाली सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित अपराधों की रोकथाम के संबंध में विभिन्न निर्देश दिये गये। श्री मीणा द्वारा CCTV कैमरे के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी बड़े स्टेशनों के साथ साथ छोटे स्टेशनों के प्रमुख स्थानों पर FRS तकनीक के हाईटेक CCTV कैमरे लगवाने हेतु मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल बिलासपुर को निर्देश दिया गया ।
रेलवे स्टेशनों के वाहन पार्किंग में वर्षो से पड़े लावारिश वाहनों के नियमानुसार निराकरण हेतु संबंधित जिला पुलिस से जानकारी साझा किया जाकर उसका वैधानिक निराकरण करने निर्देशित किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस एवं जिला पुलिस के मध्य रेलवे एवं रेलवे क्षेत्र में घटित अपराध तथा अपराधियों की जानकारी नियमित आपस में साझा करने के निर्देश दिये गए साथ ही समय-समय पर जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मॉक-ड्रिल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। रेलवे के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी एवं मादक पदार्थो के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए संयुक्त कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया। रेलवे स्टेशन में यातायात का सुगम बनाने हेतु प्रीपेड बुथ विशेषतः बिलासपुर एवं रायगढ़ जैसे बड़े स्टेशनों के अतिरिक्त अन्य रेलवे स्टेशन जहां यातायात दबाव अधिक रहता को चिन्हांकित कर ऐसे स्टेशनों पर प्री-पेड बुथ स्थापित करने निर्देश दिये गये।
  बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री योगेश कुमार पटेल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेल सुरक्षा बल, द.पू.म.रेलवे बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्री जे.आर. ठाकुर एवं रेंज कार्यालय बिलासपुर से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!