भारत को विकसित राष्ट्र बनाने आत्मनिर्भर बने देश के युवा:सुमन द्विवेदी
सीपत. भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के युवा आत्मनिर्भरता के मूल मंत्र को आत्मसात कर ले रोजगार को लेकर नजरिए में व्यापक बदलाव की जरूरत है किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र की कंपनियां में वह सामर्थ्य नहीं कि वह शत प्रतिशत रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा दे अतः उद्यमिता को विकल्प के रूप में लेकर रोजगार के सृजन करने वाले बने उक्त वक्तव्य स्वदेशी जागरण मंच के श्रीमती सुमन द्विवेदी ने दिए स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वालंबी भारत अभियान के तत्वधान में इन दिनों स्कूलों कॉलेजों में संपर्क कर छात्र छात्राओं और युवाओं को स्वालंबन के पाठ पढ़ाए जा रहे हैं इस परिप्रेक्ष्य में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत,जाजी और पन्धी में जागरण मंच द्वारा सेमिनार का आयोजन कर बच्चों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया अपने उद्बोधन में श्रीमती सुमन द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा भी उद्यमिता को प्रोत्साहित करने नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं स्टार्टअप की संख्या ने इज़ाफ़ा हुआ है रोज़गार के नए रास्ते तलाशे जा रहे हैं जिसमें व्यापक सफलता देखने को मिल रहा है मंच की सम्भागीय पदाधिकारी अरुणा दीक्षित और चांनी एरी ने छात्र छात्राओं को स्वदेशी उत्पाद उपयोग करने शपथ दिलाई इस अवसर पर प्रणव शर्मा समदरिया सुशांत द्विवेदी योगेन्द्र बंजारे विवेक पाण्डे सहित विद्यालय के प्राचार्य और व्याख्याता गण उपस्थित थे