June 4, 2021
सिकंदराबाद से छपरा के मध्य 4 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 6 जून से

बिलासपुर. सिकंदराबाद-छपरा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा सिकंदराबाद एवं छपरा के मध्य 04 फेरों के लिए 07051/ 07052 सिकंदराबाद–छपरा -सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2021 को तथा छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2021को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 05 एसी-III, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।