July 25, 2022
हरेली मिलन एवं महिलाओं का सावन सुंदरी कार्यक्रम में सुनीता चंद्रा सावन सुंदरी घोषित
बिलासपुर. चंद्रा विकास समिति बिलासपुर द्वारा आगामी तीज मिलन कार्यक्रम माह सितंबर 2022 में संपन्न करने तथा 3 नए सदस्यों ने समाज का सदस्यता ग्रहण किया।मासिक बैठक के पश्चात महिला समिति द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य गीत के पश्चात हरेली मिलन कार्यक्रम प्रारंभ किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में महिलाओं द्वारा शिव पार्वती आधारित हरेली गीत गाया गया एवं हरेली त्योहार के महत्तम के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दिया गया । महिला समिति द्वारा आयोजित सावन सुंदरी कार्यक्रम को दो राउंड में रखा गया था प्रथम राउंड में कुर्सी दौड़ करा कर 5 महिलाओं का चयन किया गया तथा उन 5 महिलाओं सावन एवं हरेली के संबंध में 3 मिनट में जानकारी तीन जजों के समक्ष दिया गया ।जिसमें सुनीता चंद्रा को जजएस द्वारा सावन सुंदरी घोषित किया गया। सावन सुंदरी घोषित होने पर श्रीमती सुनीता को सुंदरी का ताज पहना कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।उक्त आयोजन में पुरुषों के लिए कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया था । जिसमें चंदन चंद्रा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रा विकास समिति के अध्यक्ष श्यामलाल, राधेलाल ,कन्हैया, मायानंद, राजेंद्र देव, रामकुमार, कंचन, गणेश, चंदन, बद्री ,महिला समिति की ओर से श्रीमती हेमा, सुनीता, लकेश्वरी, गीता, गंगा, विमला, रोशनी, प्रीति, संतोषी, राजकुमारी ,अर्चना, पुष्प लता, दिव्या ,बसंती, राजेश्वरी, पूर्णिमा, भगवती ,उषा, सरोज ,रुकमणी, कुमारी , दुर्गेश्वरी ,देहोती चंद्रा आदि भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे।