सन्नी होंगे रायगढ़ युवा मोर्चा प्रभारी

बिलासपुर. महानगर के तेज तर्रार युवा नेता सन्नी केसरी को रायगढ़ जिला भाजपा युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है,सन्नी छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्होंने छात्र हितों को लेकर सदैव संघर्ष किया तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश मंत्री,दुर्ग व् राजनांदगांव के संगठन मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण दायित्वओं का निर्वहन किया है, वर्तमान में सन्नी केसरी रवि भगत की नेतृत्व वाली भाजयुमो के प्रदेश टीम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल हैं।तथा अब उनकी योग्यता व क्षमता को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सहमति से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने रायगढ़ जिले के प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। नये दायित्व मिलने पर सन्नी केसरी ने कहा की पार्टी ने जो विश्वास उनपर जताया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट एवं निकम्मी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने के दिशा में कार्य करेंगे।बधाई देने वालो मे  समर्थ सिंह,लोकेश केसरी,दिनेश घोरे,काका गोयल,बीका गोरख,अंकित पाल,गिरजा शंकर यादव,शरद चक्रवर्ती,प्रतिक देवांगन,आकाश सिंह,यशवर्धन मरार,तुषार जयसवाल,देव जयसवाल,दाऊ बोले,मिहिर पटेल दी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!