प्रभारी महासचिव शैलजा, महंत, डहरिया का त्रिलोक समर्थकों ने किया जबरदस्त स्वागत

बिलासपुर. प्रदेश प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा के  शहर आगमन पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सैकड़ो सहयोगियों ने प्रदेश प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, कैबिनेट मंत्री डॉ शिव डहरिया, प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव, विजय जांगिड़ का जबरदस्त अतिसी स्वागत किया ,इस अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से आए हुए लगभग 1000 कांग्रेस जनों ने ढोल ताशा, आतिशबाजी पुष्प वर्षा शाल श्रीफल भेंट कर कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री प्रभारी सचिवों का जबरदस्त स्वागत किया, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से मनोज श्रीवास , किशोर घोरे, पंडित महेश मिश्रा, नीलय शर्मा राम प्रसाद चंद्राकर बंडारू साहू महेंद्र शिकारी रमेश शिकारी सरपंच उमेश श्रीवास सरपंच जितेंद्र शर्मा दादू शिकारी शशि खंडे जितेंद्र शर्मा जीतू शुभम श्रीवास राहुल श्रीवास हर्ष कश्यप शिव करपे , कृष्णा श्रीवास कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज प्रशांत कई धनंजय कश्यप मुकेश बंजारे किशोरी लाल गुप्ता पुरुषोत्तम चंद्राकर राजाराम निर्मलकर तुकाराम चंद्राकर अभिमन्यु धीवर  राम दास मानिकपुरी संतोष यादव रोहन सोनवानी रामकुमार गेंदले छोटी बघेल मधु पटेल रानू मानिकपुरी सचिन मालिया फूलचंद सारथी, मनीष भट्ट, करण टंडन मुकेश खरे हरीश वर्मा पवन सिंह ठाकुर दादू लश्कर, मुकेश अग्रवाल सुखदेव तिवारी नरेंद्र वस्त्रकार, दिनेश ठाकुर दीपक कश्यप कन्हैया सोनी शालिग्राम यादव दीपक यादव पार्थ पोते राहुल श्रीवास आशु केवट संजय श्रीवास शशि खंडे इमरान खान असगर खान बंटी बंटी खान डमरू शिकारी संजय केवट राजेंद्र सूर्यवंशी प्रहलाद साहू विनोद साहू मकसूदन साहू कामता वर्मा विजेंद्र साहू कन्हैया साहू मनोज साहू गोविंदा साहू अनिल साहू सहित लगभग हजार भर त्रिलोक श्रीवास समर्थक उपस्थित थे,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!