July 25, 2023
ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने सोमवार सुबह ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण की शुरुआत की, लेकिन करीब 4 घंटे के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई रोक दी गयी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के संबंध में वाराणसी की अदालत का आदेश 26 जुलाई को शाम 5 बजे तक लागू नहीं किया जाएगा। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा कि वह उसके आदेश की समाप्ति से पहले मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करे। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने मस्जिद समिति के वरिष्ठ वकील की दलील का संज्ञान लिया कि मामले में तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए।