March 5, 2022
सिंधी युवा विंग भक्त कवर राम नगर के अध्यक्ष बने सूरज हरियानी
पूज्य पंचायत भवन में सिंधी कॉलोनी युवा विंग के अध्यक्ष पद के लिए मीटिंग रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से सूरज हरियानी को अध्यक्ष एवं अविनाश मोटवानी को सचिव पद के लिए नियुक्त किया गया। बैठक में पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष हरीश भागवानी, महामंत्री राम लालचंदानी ,कोषाध्यक्ष सुनील दयालानी,पूर्व मुखी अजय टहिल्यानी एवं सेंट्रल युवा विंग से दिलीप दयालानी, संतोष बुधवानी, पवन वाधवानी, अजय भीमनानी, महामंत्री नीरज जग्यासी तथा युवा साथी विक्की लालचंदानी, सुरेश दयालानी, सुनील पृथयानी, अज्जु लालचंदानी, मांटू गिडवानी, सनी रोहरा, दीपक होतचंदानी ,प्रशांत चौधरी एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे।