सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने पूरे किये शानदार 8 वर्ष


रायपुर. सुरक्षित भव: फाउंडेशन के सुरक्षा जागरूकता अभियान “मिशन संभव” का आज 9 वें वर्ष में शानदार प्रवेश हुआ l सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने 8 वर्ष पूर्व अपने एक मिशन की शुरुआत की, जिसका नाम मिशन संभव रखा, जिसकी पहचान बनी “सेफ्टी इस एवरीथिंग” इन्होने अपने अभियान का एक मुख्य उद्देश्य बनाया “नाउ इंडिया विल नॉट डय ऑन द रोड” जिसका अर्थ है की इंडिया में अब किसी की मृत्यु सडक पर ना हो l इसी उदेश्य के साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने 7 जुलाई 2013 को मिशन संभव का नाम रख अपने कार्य की ओर पहला कदम रखा l


जिसके बाद इनके कदम लगातार बढते गए और रायपुर के एक चौक से शुरू हुआ ये सफ़र छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुख्य शहरों जैसे दुर्ग, भिलाई, राजनंदगांव, धमतरी , कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, कुम्हारी के साथ महाराष्ट्र और इंदौर तक पहुच गया है l मिशन संभव का मुख्य उद्देश्य जनता और समाज को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, उनके सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों की जानकारी देना व पालन करने के प्रति उन्हें सहज करना है l जिसके लिए संस्था द्वारा लगातार 8 वर्षों से चौक – चौराहों में लगे स्पीकर के माध्यम से जनता को विभिन्न सूचनाओं व जानकारियों से अवगत कराते आ रहे है l आज मिशन संभव ने अपने 8 वर्ष पूर्ण करने के साथ अपने नए कार्यकारणी वर्ष की शुरुआत की जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे व संस्था मार्गदर्शक पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे द्वारा संस्था के नए सदस्यों को पदभार ग्रहण कर शपथ दिलाया l


जिसमे संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंसोरिया, सचिव बी.वी.एस. राजकुमार, कोषाध्यक्ष विनय दुबे, उपाध्यक्ष विनय भार्गव, सहसचिव बाबु मोदी एवं प्रोजेक्ट लीडर विनीत रमानी ने शपथ लिया l जिसमें संस्था के एग्जीक्यूटिव मेम्बर अनुष्का, दिशा सिंह, शोभा मिश्रा, प्रीती मिश्रा, जीतेन्द्र जैन, दीपक मोर्यानी ने भी साथ में शपथ ली l इसके साथ ही जिन्होंने आज तक “सुरक्षित भव: फाउंडेशन” का हर कदम में सहयोग दिया है, जिसके बिना आगे बढ़ना शायद संभव न था, उनका प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया l जिसमें बिलासपुर (ए.एस.पी.) रोहित बघेल, दुर्ग (डी.एस.पी.) गुरजीत सिंह, रायगढ़ (डी.एस.पी.) पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, रायपुर (डी.एस.पी.) सतीश ठाकुर, धमतरी टी.आई.गगन बाजपाई, हेड कांस्टेबल नारायण यादव राजनंदगांव, हेड कांस्टेबल मनोज राठौर कोरबा, कांस्टेबल राजेश वर्मा दुर्ग, कांस्टेबल सेतराम दीवान कालीबाड़ी रायपुर l संस्था के संस्थापक संदीप धुप्पड, डायरेक्टर केशव राव व सरदार मंदीप सिंह ने सभी नए सदस्यों को शुभकामना दी एवं मैडल पहनाकर संस्था के कार्यों का भार सौंपा l कार्यक्रम में संस्था के सदस्य निलेश शाह, संजय आदिले, देवाशीष टांडे, प्रीति मिश्रा, भारती मिश्रा, लक्ष्य टारगेट, राजेश बिहारी शरण, दुर्गानंद झा, पल्लवी यादव, सुरेन्द्र शर्मा, हेमलता सोनी, हिमानी ठाकुर खेमराज सोनी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!