November 26, 2024

सुरजन स्मृति लोकायन : डॉ. कालीचरण यादव हुए भगवान सिंह सम्मान से सम्मानित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रतिष्ठापूर्ण वार्षिक सम्मान का आयोजन रायपुर में किया गया। यह समारोह मायाराम सुरजन स्मृति लोकायन में किया गया था। इसमें रावत नाच महोत्सव समिति बिलासपुर के संयोजक एवं लोक-संस्कृति पर एकाग्र पत्रिका मड़ई के संपादक डॉ. कालीचरण यादव को भगवान सिंह ठाकुर स्मृति समाज शास्त्रीय लेखन सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया। इसमें शाल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 5 हजार रुपए नगद दिया गया। इस पर डॉ. यादव ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह स्वीकार कर नगद राशि को समिति को प्रदान कर दिया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित रंगकर्मी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. कल्याण कुमार चक्रवर्ती और अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी बीकेएस ने किया। इस अवसर पर साहित्य और संस्कृति के अंतरसंबंध विषय पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने प्रारंभ में अतिथियों का सम्मान किया एवं परिचय दिया। सम्मेलन के महामंत्री डॉ. राकेश तिवारी, पूर्व आईएनएएस अधिकारी इंदिरा मिश्र, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बुधवारी बाजार क्षेत्र में सट्टा पट्टी का काम सम्हालने स्टोरियो में मची होड़
Next post भूपेश के विश्वसनीय छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़े : कांग्रेस
error: Content is protected !!