November 22, 2024

बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 224 वाहनों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही

बिलासपुर . दिनांक 19/12/2020 को पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में, सभी ग्रामीण थानो में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे से 8 बजे तक तथा शहरी क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म एवं संदिग्धों की जाँच कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 224 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 87,800 रुपए शमन शुल्क वसूला गया। इसके साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेंटर संघ ने कोटा विधानसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत पर अटल श्रीवास्तव के छोटे भाई अजय को दी बधाई
Next post शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफतार
error: Content is protected !!