September 7, 2022
बिलासपुर पुलिस द्वारा थाने में निगरानी व गुंडा बदमाशों को किया गया तलब
बिलासपुर. पुलिस के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के दिशा निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा निगरानी व गुंडा बदमाशों को थाने तलब कर चेकिंग की गयी।इस दौरान ज़िले के सभी थाना क्षेत्र के नामजद कुल 20 निगरानी बदमाशों व 86 गुंडा बदमाशों को तलब कर उनकी अध्यतन जानकारी ली गई तथा किसी भी तरह से आपराधिक गतिविधियों में शामिल ना होने के संबंध में सख्त हिदायत दिया गया।आपराधिक कृत्य में संलग्न होने पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।अन्य निगरानी/गुण्डा बदमाशों जो सकुनत से फरार थे उनके परिजनो को भी समझाईश दी गयी एवं पृथक से थाने उपस्थित होने हिदायत दिया गया। भविष्य में भी बदमाशों को तलब कर आपराधिक घटनाओ क़ी रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारिओ के निर्देशन में ऐसे ही नियंत्रण का प्रयास जारी रहेगा।