March 14, 2023
सूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने की पक्षियों व पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था
बिलासपुर. गर्मियों के दिनों में सबसे ज़्यादा समस्या जीवजंतुओं पक्षियों को पानी को लेकर होती है ओर मनुष्य तो अपनी व्यवस्था कर लेता है पर इस बेजुबान पक्षियों को बहुत समस्या होती है इस वजह से मौत तक हो जाती है इस वजह से फाउंडेशन के तरफ से छत पर पानी भर के रखा गया है ताकि इन प्यारे पक्षियों की प्यास बुझ सके ओर आप सब से अपील है कि इस मुहिम का हिस्सा बने और पक्षियों को मरने से बचाया जा सके इंसमे फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि ना इंसमे पैसा लगना है बस घर के बाल्टी बर्तन या जो भी जिसमे पानी राह सके उसमे आप छत पर पानी रख दे ताकि पक्षियों को मारने से रोका जा सकता है ये तब सम्भव है जब सब इस मुहिम का हिस्सा बने श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ऑफिस के नीचे गर्मियों के दिनों को देखते हुए जानवरों के पानी पीने के लिए व्यवस्था किया गया है और आप लोगो से भी अनुरोध है कि इस मुहिम का हिस्सा आप भी बने सभी यैसा करेगे तो निरिय जीवों की रक्षा किया जा सकता है हमारी संस्था के द्वारा मुहिम चालू हो गयी है हर साल की तरह इस बार भी मार्च महीने में गर्मी चालू हो गयी है ओर आगे भीषण गर्मी पड़ेगा इस वजह से आप सब अपने कर्तव्य का पालन करे कुछ मिले या ना मिले मन को सुकून बहुत मिलेगा आज राधव साहू बहुत ही कर्मठ जो फाउंडेशन की नींव है उनका भी सुझाव है सब यैसा करे ताकि खासकर पक्षियों को बहुत ही समस्या होती है मरने से हम रोक सकते है