टी-20 रैंकिंग में इतिहास बनाने के करीब सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ इस समय दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया में एंट्री के बाद से ही उन्होंने करिश्माई खेल का प्रदर्शन किया है. वो एक के बाद एक, बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. मैदान का कोई कोना हो, उन्हें गेंद को वहां भेजने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होती. दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. मार्च 2021 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सूर्यकुमार यादव अब क्रिकेट का इतिहास बदलने के करीब पहुंच चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव इस समय टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर हैं और वो ऑल टाइम हाई रैंकिंग प्वाइंट्स का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में वर्तमान में 908 प्वाइंट के साथ टॉप पर बना हुआ है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव के रैंकिंग प्वाइंट्स 883 थे. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के बाद उनके प्वाइंट्स में 25 अंकों का इजाफा हुआ है.

सिर्फ मलान से पीछे हैं सूर्यकुमार

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार के बल्ले से एक अर्धशतक और एक तूफानी शतक निकला है. हालांकि, एक मैच में वो 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. सूर्यकुमार ने निर्णायक मुकाबले में 51 गेंदों में 112 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली थी. वहीं, सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें रैंकिंग में 25 अंकों का फायदा हुआ.

बल्लेबाजों की ऑल टाइम हाई टी-20 रैंकिंग का तोड़ने के क्रम में सूर्यकुमार यादव अब सिर्फ डेविड मलान से पीछे हैं. इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी डेविड मलान के रैंकिंग प्वाइंट्स और सूर्यकुमार यादव के रैंकिंग प्वाइंट्स के बीच सिर्फ 7 अंकों का अंतर है. साल 2020 में डेविड मलान 915 अंकों के साथ टॉप पायदान पर थे जो कि टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की ऑल टाइम हाई प्वाइंट्स हैं.

सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 7 अंकों की जरूरत

अभी तक के टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज रेटिंग प्वाइंट्स के मामले में 915 अंकों से ऊपर नहीं जा सका है. लेकिन सूर्यकुमार यादव ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं. वो सिर्फ 7 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं. न्यूजीलैंड के साथ जनवरी के अंत में शुरू होने वाले टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है. ऐसा करने में अगर वो सफल रहते हैं तो टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक और रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम दर्ज हो जाएगा. बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में आखिरी अपडेट से पहले सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में 5वें नंबर पर थे, लेकिन बेहतरीन खेल की मदद से उन्होंने बाबर आजम, विराट कोहली और एरोन फिंच को भी पीछे छोड़ दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!