Sushant की आत्महत्या से घबराईं Ratan Rajput की मां, बेटी को मुंबई जाने की नहीं दे रहीं इजाजत


नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के सदमे से अभी बहुत लोग उबर नहीं पाए हैं. 34 साल के इस टैलेंटेड एक्टर ने जो चाहा अपने करियर में अचीव किया, फिर किस बात के डिप्रेशन ने उन्हें मार दिया, यही सवाल हर किसी के जहन में है. सुशांत की आत्महत्या के बाद का परिणाम भी अब आने लगा है. बॉलीवुड और टीवी जगत में काम कर रहे युवा कलाकार के परिवार वालों में एक घबराहट पैदा होने लगी है कि जिस तरह से सुशांत ने इंडस्ट्री से तंग आकर मौत को गले लगा लिया कहीं उनका बच्चा भी तो डिप्रेशन में आकर ऐसा ही कदम ना उठा ले. टीवी कलाकार रतन राजपूत ने अपनी मां के इसी डर को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.

रतन राजपूत ने अपने इस वीडियो में कहा, ‘मेरी मां की पूरी विचारशैली ही बदल गई है. वो बहुत घबराई हुई हैं. मुझे अजीब तरह से देख रही हैं. इंडस्ट्री में जो कुछ भी चल रहा है उसे लेकर हर मां-बाप घबराए हुए हैं. इंडस्ट्री में जिसके बच्चे काम करते हैं उनके परिवार वाले यही सोच रहे हैं कि अगर मेरे बच्चे के साथ भी कुछ गलत होता है तो वो भी कहीं आवेश में आकर ऐसा कदम ना उठा ले. मेरी मां मुझसे बार-बार  ये सवाल कर रही हैं कि तुम ठीक हो.’

अपने इस वीडियो में रतन राजपूत ने आगे कहा, ‘हमें जैसा भी जीवन मिला है उसमें हम वैसे ही आगे बढ़ रहे हैं. ये इंडस्ट्री में एक लड़ाई की तरह है. ये एक कठिन परीक्षा है. ये खबरें कुछ दिनों के लिए सुर्खियां बनती हैं और फिर खत्म हो जाती हैं. हमारे घर वाले ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि कहीं हम तो डिप्रेशन का शिकार नहीं. मेरी मां मुझे वापस मुंबई जाने की इजाजत नहीं दे रही हैं. मैं बार-बार उन्हें समझा रही हूं कि वो घबराएं नहीं, सब ठीक हो जाएगा. सुशांत के निधन ने हर किसी को प्रभावित किया है. अब ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने परिवार वालों को किस तरह से समझाते हैं कि आप ठीक हैं.’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!