‘Sushant को केवल तुम ही बचा सकती थी Ankita’, अजीज दोस्त Sandip Ssingh ने लिखा इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत के निधन के बाद से ही उनके फैंस लगातार सुशांत सिंह को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी जगत में सुशांत की आत्महत्या के बाद से निराशा के बादल छाए हुए हैं, वहीं सुशांत के एक करीबी दोस्त संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह के रिश्ते को लेकर कई बातें लिखी हैं. संदीप ने बताया है कि अंकिता लोखंडे ही सुशांत सिंह को बचा सकती थीं. इसके अलावा भी इस पोस्ट में संदीप ने दोनों के रिश्तों को लेकर काफी खुलासे किए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के कॉमन फ्रेंड संदीप सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जैसे-जैसे दिन बीत रहा है एक विचार मुझे खाए जा रहा है. काश हमने और कोशिश की होती तो हम उसे रोक पाते. यहां तक की जब आप दोनों अलग हो गए थे, तब भी तुम सुशांत की खुशी और उसकी सफलता के लिए ईश्वर से दुआ करती थी. ये वाकई में बहुत खास था. आपने अभी तक अपने घर के नेमप्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया है. मैं उन दिनों को काफी याद कर रहा हूं, जब हम तीनों एक परिवार की तरह साथ में रहा करते थे. हमने एक साथ काफी कुछ देखा है, जो आज मेरी आंखों में आंसू ला रहे है.’
संदीप ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘तुमने सुशांत के चेहरे पर खुशी लाने के लिए कई प्रयास किए अंकिता. मुझे अभी तक लगता है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे. मैं उन्हें वापस चाहता हूं, मैं जानता हूं कि केवल तुम ही सुशांत को बचा सकती थी. अगर उन्होंने आपको वहां रहने दिया होता. आप सुशांत की गर्लफ्रेंड, पत्नी, मां और बेस्ट फ्रेंड थीं. मैं आप जैसा दोस्त कभी नहीं खोना चाहता हूं.’
आपको बता दें 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे.