Sushant Case: कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस को दिया जवाब, वकील के जरिए कही ये बात
नई दिल्ली. 14 जून, 2020 को अभिनेतासुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सिलसिले में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने वकील ईशान सिंह भंडारी के माध्यम से मुंबई पुलिस को जवाब दिया है. कंगना ने कॉप्स को दिए अपने जवाब में लिखा है कि वह 17 मार्च से अपने मनाली निवास पर हैं.
और अगर यह संभव नहीं है तो कंगना अधिकारियों के साथ वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑनलाइन बातचीत कर सकती हैं और अपना बयान दर्ज करा सकती हैं. मुंबई पुलिस अभिनेत्री को अपने सवाल भेज सकती है.
पुलिस अधिकारियों के कंगना के जवाब के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने 22 जुलाई को उन्हें एक समन भेजा, जिसमें उनका बयान दर्ज करने के लिए 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सुबह 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन का दौरा करने को कहा था. आपको बता दें सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. कथित तौर पर, वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद से जूझ रहे थे.
मुंबई पुलिस ने अब तक अभिनेता के संबंध में 37 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. हालांकि, सुपरस्टार के प्रशंसकों ने उनके आकस्मिक निधन के पीछे उनके आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.