Sushant Singh के पिता के वकील ने कहा- ‘कंगना रनौत उनकी दोस्त या प्रतिनिधि नहीं हैं’


नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर प्रकाश डाला है. इस पर अभिनेता के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील विकास सिंह बताते हैं कि कंगना इस मामले में नहीं लड़ रही हैं, बल्कि वह फिल्म उद्योग की सामान्य समस्या को उठा रही हैं.

विकास सिंह ने बताया, ‘कंगना सुशांत की दोस्त नहीं हैं. वह मीडिया में केवल सामान्य भेदभाव को हाइलाइट कर रही हैं.’ 14 जून को सुशांत के अचानक निधन के बाद, कंगना ने एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने ‘मूवी माफिया’ और ‘नेपो-किड्स’ जैसे विषयों के बारे में बात की थी, जिसके बाद भाई-भतीजावाद की बहस शुरू हो गई.

वकील ने कहा, ‘उन्होंने जो मुद्दा उठाया है वह सही है, लेकिन वह सुशांत सिंह राजपूत का प्रतिनिधि नहीं है और न ही वह इस मामले में लड़ रही हैं. वह सिर्फ उद्योग की समान्य समस्या के बारे में बात कर रही हैं. सुशांत भी नेपोटिज्म का शिकार हो सकते हैं, लेकिन वह सुशांत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!