Sushant Suicide Case: अब करण जौहर से होगी पूछताछ, मुंबई पुलिस ने भेजा समन
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में आज जहां धर्मा प्रोडक्शन के CEOअपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) से पूछताछ की जा रही है. वहीं अब मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) से पूछताछ करेगी. करण जौहर से पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा है. इसी सप्ताह में करण जौहर से पूछताछ की जाने की बात सामने आई है.
धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) आज धर्मा प्रोडक्शन और सुशांत सिंह राजपूत के बीच ‘ड्राइव’ फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं.
याद दिला दें कि बीते दिनों जब पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ हुई थी तो पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि फिल्म ‘ड्राइव’ को लेकर सुशांत और धर्मा प्रोडक्शन के बीच अनबन हुई थी. यह बातें उस समय मीडिया में भी सामने आईं थीं. पुलिस इस मामले में अब गहराई से पूछताछ करेगी.
रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया को बताया था, “एक या दो दिन में महेश भट्ट का बयान लिया जाएगा. सीआरपीसी के तहत कंगना रनौत को भी तलब किया गया है. जिस किसी की भी जरूरत पड़ेगी, उसे बुलाया जाएगा.”