Sushant Suicide Case: मुंबई पुलिस ने सीएम उद्धव ठाकरे को दी अब तक हुई सभी घटना की जानकारी


मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रविवार को मुलाकात की. इस मुलाकात में पुलिस ने बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) की मौत को लेकर हो रही जांच की जानकारी दी. मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने सीएम को जांच के हर पहलू के बारे में बताया.पहलू से अवगत कराया.

बता दें कि 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत मिले थे. उनके मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. वहीं बिहार में इस केस को लेकर शिकायत दर्ज हुई तो जांच में बिहार पुलिस भी लगी है.

इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल भाजपा सहित कई पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की निंदा की. इस बारे में अनिल देशमुख ने ट्वीट किया था, महाराष्ट्र पुलिस पेशेवर तरीके से मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाने में सक्षम है और मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!