Sushant Suicide Case : मुंबई में एक्शन में आई बिहार पुलिस की टीम
मुंबई. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में परिवार द्वारा पटना में मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस व सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंचकर इस मामले जांच में जुट गई.
बिहार पुलिस ने बुधवार को अपनी जांच ‘विधिवत तौर’ पर शुरू कर दी है. सुबह के करीब 3 घंटे अंधेरी के क्राइम ब्रांच के ऑफिस में बिताने के बाद पुलिस अंधेरी के ही वर्सोवा इलाके में पर्ल हाइट्स नाम की बिल्डिंग में पहुंची. यहां पर सुशांत सिंह राजपूत के एक नौकर से करीब 2 घंटे पूछताछ की गई है. इसके बाद 4 पुलिस कर्मियों की ये टीम गोरेगांव इलाके में जाती है. यहां पर एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर लेवल के बिहार पुलिस के अधिकारी अज्ञात जगह पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का करीब 4 घंटे बयान दर्ज करती है.
सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह के नौकर और उनकी बहन मीतू सिंह ने पुलिस को इस केस से जुड़ी जो जानकारी दी है वो बेहद गंभीर और सनसनीखेज है. सबसे ताज्जुब वाली बात ये है कि पिछले डेढ़ महीने की अपनी इंवेस्टिगेशन में मुंबई पुलिस भी इस जानकारी को नहीं निकलवा सकी. आज बिहार पुलिस सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे जो आज भी सुशांत सिंह के परिवार के बेहद करीब हैं, का बयान ले सकती है. साथ ही आज बिहार पुलिस सुशांत सिंह के बैंक में जाकर वहां से पूरा फाइनेंशियल डेटा और सुशांत सिंह के सीए का स्टेटमेंट ले भी सकती है.