स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रति नियुक्ति हेतु आवेदन 30 मई तक आमंत्रित


बिलासपुर. जिले में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विकासखण्ड तखतपुर, कोटा, मस्तुरी और बिल्हा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जाएगा। इन विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों कि प्रतिनियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र 30 मई 2021 तक आमंत्रित किए गए है। आवदेन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल जिला प्रशासन की वेबसाइट bilaspur.gov.in एवं संभागीय स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट jdeducationbsp.webs.com तथा जिला शिक्षा अधिकारी के वेबसाइट deobilaspur.webs.com पर उपलब्ध है। भरे हुए आवेदन स्वः प्रमाणित आवश्यक दस्तावेज के साथ स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से निर्धारित तिथि तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर पुराना कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 16 में 30 मई शाम 5 बजे तक जमा किये जा सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!