January 19, 2023
स्वामी रामदेव पतंजलि योगपीठ की बैठक 6 से 8 जनवरी तक
बिलासपुर. स्वामी रामदेव पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की आवाहन पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 6 जनवरी से 8 जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित किया गया। जिला स्तर पर बिलासपुर जिला संगठन मंत्री पतंजलि योगपीठ के उत्तम उपाध्याय ने भाग लिया। बैठक में पतंजलि संगठन विस्तार, विश्व स्तर पर विश्वविद्यालय की स्थापना, भारतीय शिक्षा बोर्ड पूरे देश भर में विस्तार, योग क्लास का विस्तार एवं आयुर्वेद का शेयर बाजार में जाने हेतु चर्चा किया गया। योग रत्न, योग भूषण, योग सम्मान से योग शिक्षकों को सम्मानित करने का चर्चा किया गया । प्रतीकात्मक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर 4 लोगों को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर योग शिक्षकों को योग के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा। हर गली मोहल्ले में योग कक्षाओं का विस्तार एवं खेल क्षेत्रों में योग को लाया जाएगा।