स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ और सरगुजा स्वर्णकार समाज ने किया पौध रोपण

बिलासपुर.पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, इस दुनिया को और पृथ्वी को सुंदर बनाओ के नारे के साथ स्वर्णकार वेलफेयर एसोशिएसन छ.ग. और सरगुजा स्वर्णकार समाज के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसके तहत समाज के लोगों ने पॉलिटेक्निक कालेज कैम्पस में फलदार के साथ अलग-अलग किस्म के पौधों का रोपण किया और खास बात यह कि समाज के लोगों ने न सिर्फ वृक्षारोपण किया बल्कि लगाए गय पौधों के देखरेख का जिम्मा भी लिया। दरसअल पॉलिटेक्निक कालेज के कैम्पस नाग मंदिर के पीछे में खाली मैदान है जहां गाजर घास उगने के कारण कैम्पस वीरान और खाली पड़ा था ऐसे में स्वर्णकार समाज और स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने यहां वृक्षारोपण का संकल्प लिया जिसके तहत रविवार की शुबह समाज के सदस्यों ने पॉलिटेक्निक कालेज में एकत्रित होकर पहले तो श्रमदान कर गाजर घांस की सफाई की और करीब 90-100 पौधों का रोपण किया जिसमें आंवला,नीम, जामुन, गुलमोहर, बेल, कटहल, अमलतास के साथ अलग-अलग प्रकार के पौधों का रोपण किया गया,,,,यहां एक संकल्प समाज व एसोसिएशन के सदस्यों ने यह भी लिया कि आम तौर पर वृक्षारोपण तो किया जाता है मगर मगर पौधे पेड़ बनने से पहले ही मर जाते हैं, ऐसे में समाज के सदस्य पौधों की देखभाल कर उसे बड़ा करते तक उसका ख्याल रखेंगे,,,,इस वृक्षारोपण के अवशर पर स्वर्णकार वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डी के सोनी, महासचिव राकेश सोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी, संगठन मंत्री राजू सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सोनी, सरगुजा स्वर्णकार समाज के सचिव निलेश सोनी, शालिग्राम सोनी, अभिषेक सोनी, अरविंद सोनी, अजय सोनी, शैलू सोनी, सीमा सोनी, योग शिक्षक कमलेश सोनी, ओम प्रकाश सोनी, पप्पू सोनी, राजेश सोनी हरिओम, नीरज सोनी स्टेनो, रविकांत सोनी, गोपाल सोनी, संतोष सोनी, दीपक सोनी, वीर सोनी तथा पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री आर.जे.पांडेय, कृषि महाविद्याल के पूर्व अधिष्ठाता श्री सिंह, नमनाकला के पार्षद प्रमोद चौधरी, मायापुर पार्षद नुजहत, विनीत मिश्रा फिट कॉर्प से शामिल रहे। स्वर्णकार समाज के लोगों ने सभी रोपण किये गये पौधों के देख रेख की भी जिम्मेदारी ली है। समाज द्वारा आगामी दिवस में अन्य स्थलों पर भी वृक्षारोपण किये जाने का संकल्प लिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!