लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड का शपथ ग्रहण संपन्न

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड रीजन 1  ज़ोन  2 डिस्ट्रिक्ट 3233 C का शपथ समारोह दिनांक 24/07/2022 को होटल श्रीवरी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन दिलीप भंडारी , विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सचिव सेवा लायन नितिन सलूजा , विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सचिव होम लायन रीता बरसैंया , डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन कमल छाबड़ा, शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पांडे , डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर लायन अशोक अग्रवाल , ज़ोन चेयर पर्सन लायन चंदा बंसल  उपस्थित थे। क्लब की शोभा बढ़ाने के लिए अन्य क्लब के आमंत्रित PST भी उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालन लायन शुभा सिंह एवं लायन फरहीन चिश्ती  ने किया। शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पांडे  के द्वारा लायन फिरोज अलीम को अध्यक्ष, लायन मानसी अग्रवाल को सचिव, लायन संगीता बरसिया को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। सभा में उपस्थित अतिथियों ने अपने आशीष वचनों द्वारा पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया एवं उन्हें  मार्गदर्शन दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन दिलीप भंडारी  के द्वारा नई कार्यकारिणी को  डिस्ट्रिक्ट पिन के  द्वारा सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन फिरोज अलीम के द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं पूर्व अध्यक्ष लायन चंदा बंसल द्वारा गत वर्ष की सेवा कार्यों के लिए सदस्यों के सहयोग के लिए उनका सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम क्लब की सभी मातृ शक्तियों के सहयोग से संपन्न हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!