भानुप्रतापपुर उपचुनाव और हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस भवन में बांटी मिठाई
बिलासपुर. शहर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 ने 8 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में फटाके फोड़कर और मिठाई बांटकर भानुप्रतापपुर उपचुनाव और हिमांचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर जश्न मनाई। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कुशल रणनीति का सकारात्मक परिणाम है भानुप्रतापपुर की जीत ,बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता लाभान्वित हो रही है ,वही आदिवासियों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है ,आदिवासियों को उनका जल,जंगल और जमीन का अधिकार सरकार ने दी है । योग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि हिमांचल प्रदेश के प्रभारी के रूप में बघेल जी ने कांग्रेस को जीत दिलाई है , हिमांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी के 5 वर्षों के कुशासन से परेशान थी ,भाजपा ने जनता के साथ जो वादे किए ,एक भी पूरा नही हुआ ,उलट जनता महंगाई ,बेरोजगारी से परेशान थी । ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि भानुप्रतापपुर उप चुनाव 2023 के चुनाव का सेमि फाइनल है ,अब तक जितने भी उपचुनाव हुए सभी मे कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा । कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, योग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, सीमा धृतेश,सुभाष ठाकुर, शेख असलम, राजेन्द्र वर्मा,अब्दुल सलीम कुरैशी,अनिल पांडेय,अन्नपूर्णा ध्रुव, कविता, शुभ लक्ष्मी सिंह, रमजान गौरी, रिजवान खान ,मोह अयाज,आदिल खान, करम गोरख,अनिल शुक्ला,शहज़ादा खान,शांतनु मेश्राम,टीकम सिंह,अजय पन्त,विष्णु कौशल,आशीष कापसे,नीरज घोरे,आदि उपस्थित थे ।