सैय्यद मकबुल अली ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से की मुलाकात
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला बिलासपुर के अध्यक्ष सैय्यद मकबुल अली ने केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मुख्तार अब्बास नकवी से मिलकर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का राज्य कार्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में खोले जाने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र भी सौंपा। सैय्यद मकबुल अली ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जी से मिलने उनके दिल्ली स्थित निवास में पहुंचकर उनसे भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के अल्पसंख्यक के उत्थान एवं उनके विकास के संदर्भ विस्तृत चर्चा की। श्री मकबुल अली ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों की संख्या लगभग 20 लाख से उपर है जो की गांव एवं शहरों में निवासरत हैं, केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में वर्तमान कांग्रेस की सरकार है इसी तजह से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय दिल्ली की योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण तथा योजनाओं का संचालन राज्य सरकार द्वारा ठीक तरीके से नहीं कर पा रही है इसके चलते केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं मिल पा रहा है। श्री मकबुल अली ने मुख्तार अब्बास नकवी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का प्रदेश कार्यालय खोलने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द इस संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा।