Syed Mushtaq Ali Trophy: IPL से पहले Dinesh Karthik का धमाल, तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर जीता खिताब
अहमदाबाद. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज शुरू होने में बेहद कम वक्त बचा है. इस साल ऑक्शन 18 फरवरी को तय किया गया है. उससे पहले खिलाड़ियों का रिटेंशन भी हो चुका है. जहां स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, वहीं पिछले सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को केकेआर ने रिटेन किया. जिसके बाद कई सवाल खड़े किए गए और केकआर के इस फैसले को एक बड़ी गलती करार दिया गया. लेकिन इन सब आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए दिनेश कार्तिक ने कमाल कर दिया है.
‘वियजी’ कप्तान दिनेश कार्तिक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) का क्रेज इस साल फैंस के सर चड़कर बोला. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने यादगार पारी खेली. सबको इसका इंतजार था कि कौन इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगा और ये कमाल दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम ने कर दिखाया. रविवार को यहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.
तमिलनाडु को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने खिताब पर कब्जा जमाने में कोई गलती नहीं की. बड़ौदा 2013-14 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया.
फ्लॉप साबित हुई बड़ौदा
मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 8.1 ओवर में 32 रन तक अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए.
इन पांच विकेटों में इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर चल रहे कप्तान केदार देवधर (10), निनंद रत्वा (1), समित पटेल (1), भानू पानिया (0) और अभिमन्यु राजपूत (2) के विकेट शामिल हैं.
हालांकि क्वार्टर फाइनल में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विष्णु सोलंकी ने एक छोर संभाले रखा. लेकिन दूसरी तरफ से बड़ौदा के विकेटों का गिरने का सिलसिला जारी रहा और बड़ौदा को नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी.
तमिलनाडु ने जीता खिताब
बड़ौदा से मिले 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने 26 के स्कोर पर इस सीजन के टॉप स्कोरर एन जगदीशन (14) का विकेट गंवा दिया.
इसके बाद उसने हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) (22) के उपयोगी पारियों के सहारे लक्ष्य को हासिल कर लिया. निशांत ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. बाबा ने 35 गेंदों पर एक चौका और कार्तिक ने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाए.
शाहरुख खान ने सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए और तमिलनाडु ने दो ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) का खिताब अपने नाम किया.
Related Posts

Australia में Virat Kohli-Anushka Sharma के बच्चे का स्वागत करना चाहते हैं Brett Lee

ग्रीस क्रिकेट हुआ ग्लोबल : पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स को कमर्शियल पार्टनर के रूप में किया साइन
