February 27, 2023
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1 महीने तक चलने वाले इस मुक़ाबले में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुक़ाबला टीम स्पार्टन्स और डेंजरस रॉक्स के साथ खेला गया जिसमे स्पार्टन्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 75 रनों का लक्ष्य दिया। 75 रनों का पीछा करते हुआ डेंजरस रॉक्स की टीम 11.5 ओवर में 67 रनों पर धराशाही हो गई। टीम स्पार्टन्स के बहतारीन प्रदर्शन ने फाइनल में शानदार जीत हासिल की। राहिल फाइनल में *मेन ऑफ़ द मैच* रहे और नरेश मित्तल प्लेयर ऑफ़ द सीरीजरहे।