T-series के मालिक Bhushan Kumar का ऑफिस सील होने के बाद आया पहला बयान, कही ये बात
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) पूरी तरह से भारत में पैर पसार चुका है. ऐसे में आम खास सभी लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. अभी हाल ही में टी सीरीज (T-Series) के ऑफिस को सील कर दिया गया है. ऑफिस के भीतर ही रहने वाले 7-8 कर्मचारियों को लॉग डाउन की वजह से अपने घर जाने नहीं मिला था. जिसमें से एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है जिसके बाद से पूरे दफ्तर को सील कर दिया गया. इस पर भूषण कुमार का बयान आया है.
भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि, ‘हमें हाल ही में पता चला है कि टी-सीरीज कार्यालय में हमारे अपना कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव गया है. कुछ सुरक्षाकर्मी और सहायक लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा सके और वो कार्यालय परिसर में ही रह रहे थे. टी-सीरीज के सभी कर्मचारी परिवार की तरह हैं और हमने इस स्थिति का सामना करने के लिए अत्यंत सावधानी बरतनी होगी.’
वह आगे कहते हैं कि, ‘जो व्यक्ति संक्रमित हो गया है, उसकी उचित देखभाल किया जा रहा है, हमने सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा मदद की सिफारिश की है. कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में हमने टी-सीरीज (T-Series) में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया है और वर्तमान निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं. हमने हमेशा एक-दूसरे का ध्यान रखा है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे कि टी-सीरीज परिवार का प्रत्येक व्यक्ति वैश्विक महामारी के खिलाफ इस लड़ाई के अंत में एक विजेता बने.’
बता दें कि कर्मचारी को अंधेरी में ही ट्रीटमेंट के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. हालांकि और तीन चार कर्मचारियों का टेस्ट हुआ है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. सुरक्षा के चलते बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. टी-सीरीज का ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में है.