T20 वर्ल्ड कप के समर्थन में पाकिस्तानी कोच मिस्बाह उल हक, कहा- ‘जल्दबाजी में न हो फैसला’


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अलग-अलग बयानों का दौर जारी है. क्रिकेट जगत के कई एक्सपर्ट्स आशंका जता चुके हैं कि इस साल वर्ल्ड कप के होने की संभावना नहीं है. अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस दिशा में कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन अटकलें जारी हैं. इस बीच पाकिस्तान क कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि वर्ल्ड कप को नहीं टाला जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने माना कि इतने बड़े आयोजन में मुश्किल जरूर आएंगी.

पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आयोजित होना है, लेकिन दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और ऑस्ट्रेलिया में विदेशियों के आने पर 6 महीने तक लगी रोक के कारण इसके आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

एक महीने के बाद वर्ल्ड कप पर फैसला हो

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच के अलावा कई पूर्व खिलाड़ी भी कह चुके हैं कि मौजूदा हालात में 16 टीमों का एक साथ आना और वर्ल्ड कप होना मुश्किल काम है. मिस्बाह ने कहा कि इस पर जल्दबाजी में फैसला नहीं होना चाहिए.

यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “हर कोई टी20 वर्ल्ड कप देखना चाहता है. एक बार जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होता है, तो उसके बाद दर्शकों के सामने पेश करने के लिए ये सबसे अच्छा आयोजन होगा.”

आयोजन में आने वाली मुश्किलों पर बात करते हुए मिस्बाह ने कहा, “16 टीमों की एक साथ मेजबानी करना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला, लेकिन अधिकारियों को एक महीने का इंतजार करना चाहिए और फिर उसके बाद कोई फैसला लेना चाहिए.”

इंग्लैंड दौरा आसान नहीं

पाकिस्तानी टीम को जुलाई में टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है. दोनों बोर्ड इसमें जुटे हैं. इस बारे में बात करते हुए मिस्बाह ने कहा कि ये दौरा किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला क्योंकि क्रिकेट खेलने के लिए फिलहाल स्थिति आदर्श नहीं है.

मिस्बाह ने साथ ही कहा, “covid-19 के कारण पूरी दुनिया में तनाव है और खेल आयोजन नहीं होने के कारण लोगों का मनोरंजन भी नहीं हो पा रहा है. लोग फिर भी आगे बढ़ना चाह रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें भी कोशिश करनी चाहिए.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!