Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में शादीशुदा, लेकिन असल जिंदगी में कुंवारे हैं ये कलाकार
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो और उसके लगभग सभी किरदार खासे लोकप्रिय हैं. फैंस को जितनी रुचि सीरियल में और कैरेक्टर्स के बीच होने वाली मजेदार संवाद में रहती है, उतनी ही रूचि उनकी निजी जिंदगी में भी रहती है. इस शो के कई कलाकारों की असल जिंदगी में शादी हो चुकी है, लेकिन शो में उन्हें अविवाहित हैं. इसमें पहला नाम पत्रकार पोपटलाल (Popatlal) का है, जिनकी शादी के लिए लड़की ढूंढने के कई एपिसोड भी आ चुके हैं. हालांकि, पोपटलाल की शादी करने की ख्वाहिश अब तक पूरी नहीं हो पाई है. वहीं शो के कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें शो में तो शादीशुदा दिखाया गया है, लेकिन असल जिंदगी में वे अब तक सिंगल हैं. आज जानते हैं उन किरदारों के बारे में जिनकी उम्र 40 पार हो गई है, लेकिन वे अब तक कुंआरे हैं.
बबीता जी को नहीं मिला शादी के लिए लड़का
जेठालाल की बबीता जी (Babita Krishnan Iyer) की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में जरूर कई साल पहले शादी हो चुकी है. जब तब जेठालाल और बबीता (मुनमुन दत्ता) के पति मिस्टर अय्यर एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं लेकिन असल जिंदगी में वे कुंवारी हैं. मुनमुन कहती हैं कि उन्हें अब तक कोई ऐसा मिला ही नहीं, जिससे वे शादी कर सकें. वैसे मिस्टर अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे की स्थिति भी असल जिंदगी में ऐसी ही है. उनकी अब तक शादी नहीं हुई है, वैसे उन्होंने शादी न करने का ही फैसला ले लिया है.
डॉ. हाथी ने भी इसलिए नहीं की शादी
डॉ. हाथी का रोल निभाने वाले 43 साल के निर्मल सोनी ने भी अभी तक शादी नहीं है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के इस कलाकारा ने एक बार इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें अकेले रहना ही अच्छा लगता है इसलिए उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा. शो को अलविदा कह चुके गुरचरण सिंह (Roshan Singh Sodhi) और नेहा मेहता (Anjali Taarak Mehta) ने भी अब तक शादी नहीं की है. इन दोनों कलाकारों की उम्र भी 40 के पार है लेकिन इन्हे भी अकेले रहना ही ठीक लगता है.