Taarak Mehta के पुराने सोढ़ी ने कीमती लग्जरी कार! फैंस बोले – पार्टी कहां है?

नई दिल्ली. बीते 13 साल से लोगों गुदगुदने वाले टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शो में रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodi) का किरदार निभाकर पहचान पाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurcharan Singh) ने एक तस्वीर से हंगामा कर दिया है. तस्वीर से पता लग रहा है कि उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल रॉल्स रॉयस को अपने नाम कर लिया है.

सोढ़ी ने शेयर की कार के संग तस्वीर 

हम आए दिन ये खबरें पढ़ते रहते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदारों ने इस शो से काफी पैसा कमा लिया है. इस दीपावली के मौके पर जहां मुनमुन दत्ता और पलक सिधवानी के नए घरों की तस्वीरें वायरल हुईं वहीं अब रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आ चुके गुरुचरण सिंह (Gurcharan Singh) की रॉल्स रॉयज का चर्चा हो रहा है. दरअसल गुरुचरण से इंस्टाग्राम पर इस कार के साथ पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है.

लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स 

बता दें कि गुरुचरण सिंह बीते कुछ दिनों से दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने ये तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, ‘रॉल्स रॉयज’ इसके साथ उन्होंने गिफ्ट वाला इमोजी भी बनाया है. अब सोढ़ी के पास इतनी महंगी कार देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा. वो सोढ़ी को बधाई दे रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को पीछे छोड़ने की बात कह रहे हैं. कई लोग उनसे कार की पार्टी भी मांग रहे हैं.

गिफ्ट मिली या खरीदी कार?

आपको बता दें कि गुरुचरण के इस पोस्ट में कहीं भी यह नहीं बताया गया है कि उन्होंने ये कार खरीद ली है. वहीं उनका गिफ्ट इमोजी लोगों के दिमाग में शक पैदा कर रहा है कि कहीं ये उन्हें गिफ्ट में तो नहीं मिली. हालांकि जो भी वक्त के साथ तो सच सामने आ ही जाएगा.

इसलिए छोड़ा था शो

गौरतलब है कि गुरुचरण ने कुछ साल पहले ही ‘तारक मेहता…’ शो छोड़ दिया था. उन्होंने मेकर्स के साथ मनमुटाव के चलते ये फैसला लिया था और यह बयान भी दिया था कि अब वह किसी भी कीमत पर वापसी नहीं करेंगे. लेकिन आज भी लोग उन्हें शो में मिस करते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!