Table Tennis में भारत के लिए Good News, शरत कमल ने वर्ल्ड रैंकिग में लगाई छलांग


नई दिल्ली. भारत के शरत कमल (Sharath Kamal) को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) की जारी ताजा रैंकिंग में 31वां स्थान मिला है और इसी के साथ वो भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी भी बन गए हैं. पिछले महीने शरत ने ओमान ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी जिससे उन्हें सीनियर पुरुष रैंकिंग में 7 स्थान का फायदा हुआ है. शरत ने कहा, “कुछ अच्छी खबर है.इस वक्त फैली नकारात्मकता में यह सुनकर मुझे अच्छा लग रहा है. मैं लॉकडाउन के कारण खेल से दूर हैं ऐसे में यह खबर सुनना अच्छी बात है.”

शरत कमल इस एचीवमेंट के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं, आखिरकारी कड़ी मेहनत के बाद उन्हें ये कामयाबी मिली है. टेबल टेनिस से एक और अच्छी खबर आई है. युवा खिलाड़ी मुदित दानी (Mudit Dani) ने भी रैंकिंग में अच्छी सफलता हासिल की है और टॉप-200 में जगह बनाई है. वह 9 स्थान की छलांग के साथ 200वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!