August 27, 2020
35 करोड़ रुपये की तस्करी की जा रही प्राचीन मूर्तियां बरामद

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर तस्कारियों का मामला लगातार सामने आ रहा है. कोलकाता सीमा शुल्क विभाग (Kolkata Customs Department) ने बुधवार को 35.3 करोड़ रुपये मूल्य की 25 प्राचीन मूर्तियों को बरामद किया. इन मूर्तियों को तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. 35 करोड़ की 25 प्राचीन मूर्तियां पश्चिम बंगाल कस्टम (West