August 28, 2022
22 साल से बंद अफसरों की सीआर लिखने का पावर महापौरों को वापस मिले : रामशरण

बिलासपुर. अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51 वां राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर स्थित होटल कोटयार्ट में आरंभ हो गया है। सम्मेलन में पहले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने मांग रखी की 1995 से सन् 2000 तक महापौरों को यह पावर होता था