October 26, 2020
नया भारत अब अलग तरह से सोचता है, देशहित के लिए कुछ भी करेंगे : अजित डोवल

नई दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोवल (NSA Ajit Doval) ने देशहित को सर्वोपरि बताया. उन्होंने कहा कि नए दौर का भारत अब अलग तरह से सोचता है. उसके हर फैसले में ‘देश का हित’ सबसे पहले होता है. इसलिए हम ‘देश की रक्षा के लिए सीमा ही नहीं, सीमा पार भी जा सकते हैं’.