जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में आज एक अजीबोगरीब वाक्या देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा,स्थानीय लोगों का मानना है कि ये खाटूनरेश का चमत्कार है, वहीँ बाबा की भक्त श्रिया ने बताया कि1 मार्च 2020 को माँ मार्केट नैला (जांजगीर, छ.ग.) के पीछे बाबा श्री श्याम देव की मूर्ति अकस्मात तालाब में गिर गई थी।