September 7, 2020
गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूटी से तय किया था मुश्किलों भरा सफर, अब हवाई जहाज से लौटेंगे घर

ग्वालियर. झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा से अपनी गर्भवती पत्नी को स्कूटर पर बिठाकर 1,200 किलोमीटर का सफर तय कर परीक्षा (Exams) दिलाने ग्वालियर (Gwalior) आए धनंजय कुमार (Dhananjay Kumar) और उनकी पत्नी अब हवाई जहाज से घर जाएंगे. उनके लिए हवाई यात्रा का इंतजाम अडानी फाउंडेशन ने किया है. धनंजय (27) ने रविवार को बताया