December 22, 2020
नगर निगम ने होटल पंचवटी इन सील किया, स्वीकृत नक्शा के विपरीत निर्माण करने पर की गई कार्रवाई

बिलासपुर. नगर निगम भवन शाखा के अधिकारियों ने स्वीकृत नक्शा के विपरीत पार्किंग की जमीन में अतिरिक्त निर्माण, अग्नि दुर्घटना से निपटने उपाय नही करने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नही करने पर तारबाहर थाना के बाजू में स्थित होटल पंचवटी इन के भवन को सील किया है। निगम की यह पहली बडी करवाई