September 28, 2021
            स्टेट बार काउंसिल चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए स्मिता पांडे भी उतरेंगी मैदान में
 
                                                    
                    रायपुर.अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं,छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है,समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता                
                        
                            
