बिलासपुर. पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल द्वारा ज़िले में अनियमित वित्तीय व चिट फण्ड कंपनी के विरुद्ध पंजीबद्ध विवेचनाधीन आपराधिक मामलों से सम्बंधित राजपत्रित अधिकारी,थाना ,चौकी प्रभारियों की प्रातः ग्यारह बजे बिलासागुडी में समीक्षा बैठक लिया।  समीक्षा बैठक का प्रमुख बिंदु ज़िले में पंजीबद्ध चिट फण्ड कंपनी से सम्बंधित विवेचनाधीन एवं न्यायालय लंबित आपराधिक मामलों की