March 25, 2021
500 करोड़ रुपये के ट्रांसफर स्कैंडल में शामिल हैं परब, ढाकणे और खरमाटे

मुंबई. महाराष्ट्र के राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब, परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकणे और वर्धा के डिप्टी आरटीओ बजरंग खरमाटे तबादले स्कैम के जरिए 500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले में पूरी तरह से डूब चुके हैं। इस घोटाले के तहत राज्य आरटीओ में अनैतिक और अवैध तरीके से तबादला करवाने का काम हो रहा है।