March 4, 2021
माड़ मैराथन – 2021 की समीक्षा बैठक सहसम्मान समारोह में हुआ आयोजित

नारायणपुर. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा डीआरजी ग्रेट हाॅल, नारायणपुर में अबुझमाड़ महोत्सव तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन – 2021 के सफल आयोजन की समीक्षा बैठक-सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक-सह-सम्मान समारोह में धर्मेश कुमार साहू, कलेक्टर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राहूल देव, सीईओ, जिला पंचायत, नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जी.आर. मण्डावी,