भोपाल. भोपाल में पदस्थत अभियोजन अधिकारी डॉ. रावण वर्मा का विदाई समारोह आज अभियोजन कार्यालय भोपाल में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सयुंक्त संचालक एल एस कदम रहे। उन्होंने डॉ. रावण वर्मा को विदाई स्वयरूप स्‍‍म़ति चिन्हल भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित अपना आर्शीवाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्य‍क्षता