June 25, 2020
Amitabh Bachchan ने खोजा मास्क का हिन्दी शब्द: लेकिन, जरा बोलकर तो दिखाइए!

नई दिल्ली. मेगास्टारअमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) का केवल अभिनय ही नहीं बल्कि आवाज भी उतनी ही कमाल की है. उस पर उनकी हिन्दी भाषा पर गजब की कमांड, उच्चारण और परफेक्शन भी किसी को भी प्रभावित करने के लिए काफी है. उनके ट्वीट की जानकारीपरक और मजेदार शैली ने भी लोगों को उनका कायल कर रखा