विषम से विषम परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़े रहने वाला यह वर्ग अपनें जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है “कोरोना वायरस ” अमीर और गरीब मे फ़र्क न करें लेकिन व्यवस्था एवं इनके परिवाहन पर केन्द्र सरकार की नीति जरूर फर्क करतीं दिखाई दे रही हैं जीवन संघर्ष का दूसरा नाम