October 4, 2020
जॉर्डन के किंग ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार किया

अम्मान. जॉर्डन (Jordan) के किंग अब्दुल्ला (Abdulla) ने प्रधानमंत्री उमर रज्जाज (Omar Razzaz) मंत्रिमंडल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्हें किसी उत्तराधिकारी के आने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम जारी रखने के लिए कहा गया है. 10 नवंबर को आम चुनाव होंगे. रॉयल कोर्ट ने एक बयान में यह जानकारी दी.