May 8, 2020
अर्पिता लेडिस आफिसर्स क्लब द्वारा 50 हजार रूपये का योगदान रेडक्रास को दिया गया

बिलासपुर. कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिये अर्पिता लेडिस आफिसर्स क्लब द्वारा रेडक्रास सोसायटी को 50 हजार रूपये का योगदान दिया गया है। इस राशि का चेक उन्होंने कलेक्टर को सौंपा।इस क्लब के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अलंग है। आज क्लब के सचिव ज्योत्सना स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष उषा भांगे, सदस्य मधु नायक आदि उपस्थित थी।